Last modified on 17 अप्रैल 2013, at 17:13

फिर वही मैं हूँ वही शहर-बदर सन्नाटा / मोहसिन नक़वी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:13, 17 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहसिन नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> फिर वही म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 फिर वही मैं हूँ वही शहर-बदर सन्नाटा
 मुझ को डस ले न कहीं ख़ाक-बसर सन्नाटा

 दश्त-ए-हस्ती में शब-ए-ग़म की सहर करने को
 हिज्र वालों ने लिया रख़्त-ए-सफ़र सन्नाटा

 किस से पूछूँ के कहाँ है मेरा रोने वाला
 इस तरफ़ मैं हूँ मेरे घर से उधर सन्नाटा

 तू सदाओं के भँवर में मुझे आवाज़ तो दे
 तुझ को देगा मेरे होने की ख़बर सन्नाटा

 उस को हँगामा-ए-मंज़िल की ख़बर क्या दोगे
 जिस ने पाया हो सर-ए-राह-गुज़र सन्नाटा

 हासिल-ए-कुंज-ए-क़फ़स वहम-ब-कफ़-तनहाई
 रौनक़-ए-शाम-ए-सफ़र ता-ब-सहर सन्नाटा

 क़िस्मत-ए-शाएर-ए-सीमाब-सिफ़त दश्त की मौत
 क़ीमत-ए-रेज़ा-ए-अल्मास-ए-हुनर सन्नाटा

 जान-ए-'मोहसिन' मेरी तक़दीर में कब लिक्खा है
 डूबता चाँद तेरा क़ुर्ब-ए-गुज़र सन्नाटा