Last modified on 15 अक्टूबर 2007, at 12:02

कौन-सी सड़क है यह / ओसिप मंदेलश्ताम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:02, 15 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |संग्रह=तेरे क़दमों का संगीत / ओसिप ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  कौन-सी सड़क है यह

कौन-सी सड़क है यह ?

मन्देलश्ताम मार्ग ?


यह भी

कोई नाम हुआ भला

कैसे भी बोलें इसे

कैसे भी उल्टें-पलटें

घुमाएँ-फिराएँ

बेढब लगता है बड़ा

है नहीं सहज


है बहुत कम इसमें सरलता

शायद स्वभाव से

वह व्यक्ति भी रहा होगा असहज

जिसका नाम था यह


इसलिए ही इस सड़क को

या ठीक-ठीक कहा जाए तो

गड्ढों-भरे इस ख़स्ताहाल रास्ते को

यूँ ही पुकारा जाता है

मन्देलश्ताम मार्ग


(रचनाकाल : अप्रैल,1935, वरोनिझ)