भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुमसे मिलने की आस बाकी है / पवन कुमार
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:15, 26 अप्रैल 2013 का अवतरण
तुमसे मिलने की आस बाकी है
पास दरिया है प्यास बाकी है
वो तो मिलता है अपने तेवर में
मुझमें अब भी मिठास बाकी है
मिल चुके हैं सभी से महफिल में
एक ही शख़्स ख़ास बाकी है
अपने हिस्से की जिदंगी जी ली
उसके गम की असास बाकी है
जिस्म के जख़्म सारे दिखते हैं
रूह पर इक लिबास बाकी है
असास = सामान