Last modified on 26 अप्रैल 2013, at 06:33

समन्दर सामने और तिश्नगी है / पवन कुमार

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:33, 26 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन कुमार }} {{KKCatGhazal}} <poem> समन्दर सामने...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समन्दर सामने और तिश्नगी है
अजब मुश्किल में मेरी ज़िन्दगी है

तेरी आमद की ख़बरों का असर है
फिजां में ख़ुश्बुएं हैं ताज़गी है

दरो-दीवार से भी हैं मरासिम
मगर बुनियाद से वाबस्तगी है

वो आते ही नहीं हैं कर के वादा
हमारी मौत उनकी दिल्लगी है

तेरी आँखों से रोशन हैं नज़ारे
तेरी जु’ल्फों से कोई शब जगी है

सुनाये थे जो नग्“में कुर्बतों में
ख़यालों में उन्हीं से नग“मगी है

लुटाता रोशनी है बेसबब जो
उसी के हक’ में देखो तीरगी है

ख़फा मुझसे हो तो मुझको सज़ा दो
ज’माने भर से क्या नाराज’गी है

तुम्हें हर सिम्त हो मंजि’ल मुबारक
हमारे हक’ में बस आवारगी है

बुझा सकता किसी की प्यास मैं भी
समन्दर की यही बेचारगी है

तिश्नगी = प्यास, मरासिम = जुड़ाव, कुर्बत = निकटता, सिम्त = तरफ/ओर/दिशा