भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई भी तज़्किरा या गुफ़्तगू हो / पवन कुमार
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:15, 27 अप्रैल 2013 का अवतरण
कोई भी तज़्किरा या गुफ़्तगू हो
तेरा चर्चा ही अब तो कू-ब-कू हो
मयस्सर बस वही होता नहीं है
दिलों को जिसकी अक्सर जुस्तजू हो
ये आँखें मुन्तज़िर रहती हैं जिसकी
उसे भी काश मेरी आरजू हो
मुख़ातिब इस तरह तुम हो कि जैसे
मेरा एहसास मेरे रूबरू हो
तुम्हें हासिल ज़माने भर के गुलशन
मेरे हिस्से में भी कुछ रंग ओ बू हो
नहीं कुछ कहने सुनने की ज़रूरत
निगाहे यार से जब गुफ्तगू हो
तज़्किरा = चर्चा, कू-ब-कू = गली-गली, मुन्तजिर = प्रतीक्षारत, मुख़ातिब = सामने