Last modified on 11 मई 2013, at 00:30

दोस्त जब ज़ी-वक़ार होता है / इन्दिरा वर्मा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 11 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इन्दिरा वर्मा }} {{KKCatGhazal}} <poem> दोस्त जब ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दोस्त जब ज़ी-वक़ार होता है
 दोस्ती का मेयार होता है

 अब तसव्वुर की सूनी वादी में
 रोज़ जश्न-ए-बहार होता है

 गुलशन-ए-जाँ में उन के आने से
 गुल-सिफ़त कारोबार होता है

 जब बिछड़ जाता है कोई अपना
 ग़म ही बस रोज़-गार होता है

 चाँद का रक़्स हो रहा है कहीं
 दिल यहाँ से निसार होता है

 शाख़-दर-शाख़ होती है ज़ख़्मी
 जब परिंदा शिकार होता है