भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिंब / कुमार अनुपम

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:44, 8 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार अनुपम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक अवसर है अतीत के प्रायश्चित का
अनर्थ की आशंका से मनमसोस
अंततः छोड़ना ही उचित
एक सुंदर बिंब का मोह
जबकि उसकी उपज का भी उद्देश्य
असंदिग्ध अपने भिन्न अर्थों में
 
टिड्डी की हरीतिमा जोंक-सी जकड़ जैसे बिंब अनेक
चाँद सदृश
सुंदर नहीं हैं एक फफोले से अधिक
 
बिंब के चुनाव पर निर्भर बहुत
कथन की दिशा-दशा
कला की प्राचीन बहस से नहीं
एक किसान से सीखा
कि सुंदर नहीं सार्थक होना जरूरी
अभिरुचि का लक्ष्य