भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गरीबी के दिनों में / मनोज कुमार झा
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 26 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज कुमार झा }} {{KKCatKavita}} <poem> महँगी शर्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
महँगी शर्ट पहनने के बाद दफ्तर नहीं
मौसी के घर जाने की इच्छा होती है।
बहुत याद आती है उस दोस्त की
जो छूट गया जामुन से गिरकर
अदल-बदल लेते थे जिनसे कपड़े।
महँगी शर्ट पहनने के बाद माँ को देखता हूँ
कि कैसे खिलता है एक का सुख दूसरे के चेहरे पर
महँगी शर्ट पहनने के बाद पिता की तरफ देखता हूँ
गया वक्त लौट नहीं सकता
कह नहीं पाता एक शर्ट आपके लिए...