भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
केदारनाथ अग्रवाल के प्रति / रविकान्त
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:25, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> जा रहे किधर अप...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जा रहे किधर
अपने कामों से निपट?
देखूँ तुम्हें
बैठूँ तुम्हारे पास
सुनूँ गप तुम्हारी...
सीखूँ जरा!
बसों, दुकानों और मित्रों के बीच
मुक्त होते हुए देखूँ तुम्हें,
शायद पाऊँ अपने को
क्षोभ-संताप सब भूलते जाने की आदत
तुम्हें बना रही है
हाय
तुम कितने खुश हो!