Last modified on 28 जून 2013, at 15:22

जीवन भीम, पलासी / रविकान्त

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:22, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> उड़ते हुए ताज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उड़ते हुए ताजे कपास-से
ये दिन
तपती हुई, ढलती दोपहरी में
सायकिल पर हुमकती साँसों के लिए ही
बने हैं

कल भी, आज भी
और जान लो कि आगे भी
मन नहीं मानेगा मेरा
किसी सुनसान
काली, गरम सड़क के किनारे
खेत की मेड़ के पास
उत्फुल्ल लाल फूलों से दागी देह लिए
मुट्ठी बाँधे, सीना ताने
लू सहने की बहादुरी आँकने वाले
पट्ठे के सिवा
और कुछ नहीं बनना चाहता मैं
और कुछ भी नहीं