भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रॉबिन अमीन / रविकान्त

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:12, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> चलो अच्छा हुआ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चलो अच्छा हुआ
मेरा भाई भी सरकारी काम पर लग गया

लू-धूप में घूमता था
एक ही बात
डाक्टरों को बार-बार बताता था,
सपनों से भरी आँखों में लिए
शर्म और अपमान
दवाइयाँ बेचने के लिए
अपना मुँह लाल किए लेता था

अब कुछ करना नहीं
केवल वसूली करना है
न करने के पैसे लेना है
जिन्हें लोन वापस करने की तमीज नहीं
जो नहीं चुका सकते उधार
उन पर दबिश देना है
फटकार बताना है
उठाकर बंद कर देना है सीधे
और कुछ करना नहीं
रोज की रोज आमदनी है
सरकारी बूचड़खाने की पहली मशीन हो गया है
रॉबिन अमीर हो गया है