भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अश्क पलकों पे उठा ले आऊँ / निश्तर ख़ानक़ाही
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:37, 2 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निश्तर ख़ानक़ाही }} {{KKCatGhazal}} <poem> अश्क ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अश्क पलकों पे उठा ले आऊँ
आँख उर्यां* है, क़बा* ले आऊँ
अब तो इस दश्त में दम घुटता है
शहर से उसके, हवा ले आऊँ
तुम भी अब ताज़ा सनम को पूजो
मैं भी इक और ख़ुदा ले आऊँ
वो भी इस रात अकेला होगा
अब उसे घर से बुला ले आऊँ
लुट चुका सारा असासा* दिल का
जान ही अब तो बचा ले आऊँ
रोज़ इस सोच में सूरज निकला
धूप से पहले घटा ले आऊँ
1- उर्यां--नग्न 2- क़बा--वस्त्र 3- असासा--पूँजी 1- उर्यां--नग्न 2- क़बा--वस्त्र 3- असासा--पूँजी