Last modified on 14 जुलाई 2013, at 18:02

कभी-कभी सोचती हूँ मैं / अनिता भारती

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:02, 14 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिता भारती |संग्रह=एक क़दम मेरा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी-कभी सोचती हूं मैं
क्या सोच कर बहस करते हैं हम
मात्र बहस के लिए बहस है
या कुछ निष्कर्ष निकाले जाएँगे

तुम्हारे स्वार्थों के तकिए के नीचे
बिछे नोट की तरह
हरदम जब इस्तेमाल होंगे
तब ही दिखेंगे हम

तुम ‘मैं’ कहते हो
और मैं ‘हम’
तुम्हारे मैं में सिमटी है
आत्ममुग्धता, प्रंशसा
और
हमारे हम में छिपी
है नीले सूरज की आग