Last modified on 17 जुलाई 2013, at 18:18

वर्तमान होता अतीत / उमा अर्पिता

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:18, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अक्सर
अपने छोटे-से
बच्चे को देखते ही
ऐसे छुपा लेने को
जी चाहता है, कि
उसे जिंदगी की
गर्म/सर्द हवाएँ
छू भी न पाएँ...

उसके जीवन में आने वाले
अनदेखे दुखों की कल्पना से भी
डर जाती हूँ, और
अनायास ही/मेरा रोम-रोम
उसके लिए अनगिनत
दुआएँ मनाने लगता है!

उसकी आँख का एक छोटा-सा आँसू
मेरे जीवन में
हलचल मचाने के लिए
पर्याप्त है…
उसके नन्हें-नन्हें
हाथ-पैरों को
बेतहाशा चूमते-चूमते
यह भूल जाती हूँ,
कि
कभी मेरी माँ भी
मेरे लिए ऐसे ही डरती होगी
माँगती होगी ऐसे ही
अनगिनत दुआएँ, पर
सच तो यही है कि
अपने जीवन का युद्ध तो
सबको स्वयं ही लड़ना पड़ता है।