Last modified on 13 अगस्त 2013, at 21:43

कहानी को मुकम्मल जो करे वो बाब उठा लाई / हुमेरा 'राहत'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:43, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हुमेरा 'राहत' }} {{KKCatGhazal}} <poem> कहानी को म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहानी को मुकम्मल जो करे वो बाब उठा लाई
मैं उस की आँख के साहिल से अपने ख़्वाब उठा लाई

ख़ुशी मेरी गवारा थी न क़िस्मत को न दुनिया को
सो मैं कुछ ग़म बरा-ए-ख़ातिर-ए-अहबाब उठा लाई

हमेशा की तरह सर को झुकाया उस की ख़्वाहिश पर
अँधेरा ख़ुद लिया उस के लिए महताब उठा लाई

समेटे उस के आँसू अपने आँचल में तो जाने क्यूँ
मुझे ऐसा लगा कुछ गौहर-ए-नायाब उठा लाई

मयस्सर था न कोई ख़्वाब इन आँखों में रखने को
सौ मैं इन के लिए अश्कों का इस सैलाब उठा लाई