भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हक़ीक़त हक़ीक़त कहाँ मेरे बाद / 'महशर' इनायती

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 18 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महशर' इनायती }} {{KKCatGhazal}} <poem> हक़ीक़त ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हक़ीक़त हक़ीक़त कहाँ मेरे बाद
के उभरेंगी परछाइयाँ मेरे बाद

तमाशाइयो चुन के रख लो इन्हें
तबर्रूक हैं ये धज्जियाँ मेरे बाद

मिसालों में ज़िक्र-ए-वफ़ा आएगा
चलेंगी मेरी दास्‍तां मेरे बाद

मुझे सौंप दो कुल ज़माने का ग़म
के मिट जाए ग़म का निशाँ मेरे बाद

मुअम्मा रही है मेरी ज़िंदगी
बढ़ेंगी ग़लत-फ़हमियाँ मेरे बाद

हिलाओ ना लब-हा-ए-शोला-फ़िशाँ
चले ना किसी पर ज़बाँ मेरे बाद

हरम भी वही बुत-कदा भी वही
मगर आप का आस्ताँ मेरे बाद

ग़नीमत है ‘महशर’ मेरी ज़िंदगी
के रोएगी उर्दू ज़बाँ मेरे बाद