भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धरती का जीवन / धीरेन्द्र अस्थाना
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:22, 24 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धीरेन्द्र अस्थाना }} {{KKCatKavita}} <poem> नदी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नदी के कूल में,
करती अठखेलियाँ;
जाने कहाँ लीन हो गईं
वो अल्हड़ उर्मियाँ!
पूनम के चाँद की
वो शीतल चांदनी
रात रानी की
मादक महक;
पपीहा का चिर
'पी कहाँ ' का स्वर,
न जाने कहाँ
विलीन हो गया!
सिक्के ढालने वाले
कल कारखानों का
कर्ण विदारक शोर;
और इनसे विसर्जित
विषैला रसायन;
जीवन को कर
अशांत और विषाक्त!
कर दिया रिक्त और
सिक्त निस्त्रा को;
धूमिल हो गयी धुएं से
वो चांदनी रातें और
उजड़ गये धरती का
श्रृंगार करने वाले;
उपवन और नभचर!
कितना हो गया परिवर्तित
इस धरती का जीवन!