Last modified on 1 सितम्बर 2013, at 11:09

कभी शेर-ओ-नगमा बनके / ख़ुमार बाराबंकवी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:09, 1 सितम्बर 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें

कभी शेर-ओ-नगमा बनके कभी आँसूओ में ढलके
वो मुझे मिले तो लेकिन, मिले सूरते बदलके

कि वफा की सख़्त राहे कि तुम्हारे पाव नाज़ुक
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चलके

न तो होश से ताल्लुक न जूनू से आशनाई
ये कहाँ पहुँच गये हम तेरी बज़्म से निकलके