Last modified on 1 सितम्बर 2013, at 13:10

हाथ दिया उसने मेरे हाथ में / क़तील

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:10, 1 सितम्बर 2013 का अवतरण

यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें

हाथ दिया उसने मेरे हाथ में।
मैं तो वली बन गया एक रात मे॥

इश्क़ करोगे तो कमाओगे नाम
तोहमतें बटती नहीं खैरात में॥

इश्क़ बुरी शै सही, पर दोस्तो।
दख्ल न दो तुम, मेरी हर बात में॥

हाथ में कागज़ की लिए छतरियाँ
घर से ना निकला करो बरसात में॥

रत बढ़ाया उसने न 'क़तील' इसलिए
फर्क था दोनों के खयालात में॥