Last modified on 4 नवम्बर 2007, at 23:52

जिधर हवाओं का शोर था / सविता सिंह

77.41.25.68 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 23:52, 4 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सविता सिंह |संग्रह=नींद थी और रात थी }} उधर जिधर आसमान म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उधर जिधर आसमान में घने बादल थे

और बिजली थी

जिधर हवाओं का शोर था

मैदान में पेड़ों की तरह उग आई लहलहाती घास थी

उधर ही मेरा मन था अबाध कब से कुछ सोचता हुआ


साथ में कुछ और न था

बस एक हल्की ख़ुशी थी चीज़ों के यूँ होने की

एक झुरझुरी बदन में जाने कैसी