Last modified on 28 सितम्बर 2013, at 12:40

मेरा होना बना रहेगा / प्रताप सहगल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:40, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब आप मुझे बाहर नहीं कर सकते
मैं न रहूँगा
आपके कमरे में
एक किताब बनकर
आपकी मेज़ पर सोया रहूँगा
या आपकी
गाड़ी की पिछली सीट पर
सेंकता रहूँगा
सर्दियों की धूप
और सुनता रहूँगा
आपकी बातें
या कोई ग़ज़ल
या
कोई संगीत की तान
नहीं सुनूँगा ख़बरें
वे तब भी वही होंगी
जो आज हैं
पर सुनूँगा ज़रूर
आपकी बातें
बोलूँगा ज़रूर
आपकी ज़बान पर चढ़कर
आप चाहें भी तो
अपनी ज़बान से
नहीं फेंक सकेंगे
गाड़ी से बाहर
सुनेंगे मेरी बातें
अपनी साँसों के साथ
अब आप मुझे कैसे कर सकते हैं बाहर
अपनी दुनिया से!