Last modified on 28 सितम्बर 2013, at 12:52

कबूतर और मैं (3) / प्रताप सहगल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज अंडे फूट रहे हैं
एक-एक करके फूटे हैं वे
और दो मांस के लोथड़ों ने
दस्तक दे दी है
इस दुनिया के कपाटों पर
गर्मियों के आने के साथ
अब सुबह-शाम
देखता हूँ उन बच्चों को
बड़ा होते हुए
कबूतरी घंटों बैठी रहती है
उन्हें ममता का स्पर्श देती
चौकस सी देखती रहती है
किसी संभावित हमले को लेकर
पेरशानी है
उसकी आँखों में
नहीं चाहती कबूतरी कि
किसी की नज़र भी पड़े
उसके उन दो बच्चों पर
उन्हें पंख लगने तक।