भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितने अनुरोध / आन्ना अख़्मातवा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:58, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आन्ना अख़्मातवा |अनुवादक=वरयाम स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितने अनुरोध होते हैं प्रेमिका के पास हमेशा
विरक्‍त के तो कोई अनुरोध होते नहीं
कितनी खुश हूँ यह देखकर
कि रंगहीन बर्फ के नीचे जम रहा है जल।

मैं पैर रखूँगी इस सफेद पतली चादर पर
ओ ईशु, मेरी कुछ मदद कर !
सँभाल कर रखी जाएँ सारी चिट्ठियाँ
कि अपना निर्णय दे सकें संतानें।
और अधिक स्‍पष्‍ट और अधिक रोशन
तुम दीख सको उन्‍हें - साहसी और प्रबुद्ध
क्‍या तुम्‍हारी महान जीवनी में
रखी जा सकती हैं कहीं खाली जगहें ?

बहुत मीठी है यह इहलौकिक सुरा
बहुत मजबूत हैं ये प्रेमजाल।
कभी तो पढ़ेंगे बच्‍चे
अपनी पाठ्य-पुस्‍तकों में मेरा नाम,

और करुणाजनक कहानी पढ़ने पर वे
मुस्‍करा देंगे तनिक चालाकी के साथ।
बिना चैन, बिना प्रेम
मुझे दे अजब एक कड़वी-सी ख्‍याति।