Last modified on 28 सितम्बर 2013, at 17:04

ग्रीष्‍मोद्यान / आन्ना अख़्मातवा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:04, 28 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आन्ना अख़्मातवा |अनुवादक=वरयाम स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं जाना चाहती हूँ गुलाबों के पास
उस एकमात्र उद्यान में
संसार में सबसे अच्‍छी बाड़ हो जहाँ

जहाँ प्रतिमाओं को याद हो मेरा यौवन
जिनकी याद आती हो मुझे नेवा की जलधारा के नीचे,

राजसी ठाठ में खड़े मेपलों की महकती खामोशी में
सुनाई देती हो जहाजों के मस्‍तूलों की आवाज,

और एक हंस पहले की तरह तैरता हो युगों के बीच से
और अपने प्रतिबिंब के सौंदर्य पर होता हो अभिभूत,

मृतप्रायः सो रहे हों जहाँ हजार-हजार पाँव
मित्रों और शत्रुओं के, शत्रुओं और मित्रों के,

जहाँ आहिस्‍ता से बतियाती हो मेरी श्‍वेत रातें
किसी के गहन गोपनीय प्रेम के बारे में,

मोतियों और मणियों की तरह कुछ चमकता हो जहाँ
पर रोशनी का स्रोत रहस्‍यमय ढंग से छिपा हो कहीं और।