भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन कहाँ तक जा सकता है / रेहाना रूही
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:44, 8 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेहाना रूही }} {{KKCatGhazal}} <poem> कौन कहाँ तक...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कौन कहाँ तक जा सकता है
ये तो वक़्त बता सकता है
इश्क़ में वहशत का इक शोला
घर को आग लगा सकता है
जज़्बों की शिद्दत का सूरज
ज़ंजीरंे पिघला सकता है
तेरी आमद का इक झोंका
उजड़ा शहर बसा सकता है
आईने में जुरअत हो तो
अक्स भी सूरत पा सकता है
आँखों में ठहरा इक मंज़र
राह में गर्द उड़ा सकता है
तुझ को पैहम सोचने वाला
ख़्वाब को हाथ लगा सकता है