भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई तौ दिन हाँड़ लै गलिएँ / हरियाणवी

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:20, 13 जुलाई 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

कोई तौ दिन हाँड़ लै गलिएँ !

मालिक मेरे ने बाग लुआया,

खूब खिलीं कलिएँ !

कोई तौ दिन हाँड़ लै गलिएँ !

मौत-मलिन फिरै बाग मैं,

हात लई डलिए !

कोई तौ दिन हाँड़ लै गलिएँ !

कचे पाकाँ की सैर नै जानी,

तोड़ रई कलिएँ !

कोई तौ दिन हाँड़ लै गलिएँ

भावार्थ


--'जीवन की इन गलियों में कुछ दिन और बिता ले, रे जीव ! मालिक ने यह बाग लगाया है, ख़ूब कलियाँ

खिली हैं इस बाग में । कुछ और दिन जी ले । अपने हाथ में टोकरी लिए मौत रूपी मालिन इस बाग में घूम रही

है । जीवन, बस, कुछ ही दिन और शेष है । वह मौत रूपी मालिन कच्चे और पक्के में कोई भेद नहीं करती,

खिली और अधखिली कली का अन्तर उसे पता नहीं है,वह तो वे सब कलियाँ तोड़ लेती है, जो उसके हाथ लगती

हैं । कुछ और दिन घूम ले तू इन गलियों में, ओ जीव !'