भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तलाश / शशि सहगल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:20, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशि सहगल |अनुवादक= |संग्रह=मौन से स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तेरे घर में
इतनी खो गई हूँ कि
अपने आप से बेगानी हो
ढूंढती हूँ खुद को
यहाँ वहाँ।
कभी खोजती हूँ
अलमारी में पड़े कपड़े की
अनखोली तहों में
कहीं छिपे हों पटोले मेरे
शायद वही मुझे मुझसे मिलवा दें
तो कभी
गली में पड़ी रोड़ी को
देखती हूँ बड़े ग़ौर से
तलाशती हूँ उसमें अपने पाँच गीट्टे
पता नहीं वे भी
मुझे मुझसे मिलवाने को
बाट जोह रहे हैं बेसब्री से।
किसी न किसी बहाने
बार-बार झांकती हूँ झरोखों से
कोई बिछड़ा मीत
गुज़र रहा हो शायद
मेरी गली से
जो नज़रों की डोर से बांध कर
ले जाये मुझे
पीपल के पिछवाड़े
या छत की बरसाती की ओट में
मैं, बड़ी बेसब्री से
खुद को तलाशती
बदहवास
भटक रही हूँ
इधर-उधर