Last modified on 23 अक्टूबर 2013, at 16:36

इन हवाओं में / नीरजा हेमेन्द्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:36, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पहले एक खूशबू थी, अब भी एक गन्ध है इन हवाओं में,
जाने कब से इन्सान बन्द है, इन हवाओं में।
दिल के दरवाजे क्यों बन्द कर रखें हैं हमनें,
खोलने के लिए तमाम जगहें हैं इन हवाओं में,।
आने दो इक ताजा हवा का झोंका,
एक ताजगी -सी भरी है इन हवाओं में।
अब तो यारों खोल दो तमाम खिड़कियाँ,
अल्हड़ युवा -सी रोशनी है इन हवाओं में।
वो नाम, उपमायें जिन्हे हम भूल चुके हैं,
लगता है वो सब बन्द हैं इन हवाओं में।
बेजान हुई चीजों पर पड़ने दो नेह का रंग,
नफरतें मिट जायेंगीं कोई जंग नही है इन हवाओं में।