भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह क्या भन्ते / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:33, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
यह क्या, भन्ते
बोधिवृक्ष को खोज रहे तुम
महानगर में
यों यह सच है
बोधिवृक्ष की चर्चा थी कल
सभागार में
रक्त बहा है
इधर रात-भर नदी-धार में
घायल पड़ा हुआ है
अंतिम-बचा कबूतर
पूजाघर में
सड़क-दर-सड़क भटक रहे तुम
लोग चकित हैं
सधे हुए जो अस्त्र-शस्त्र
वे अभिमंत्रित हैं
उस कोने में
बच्चे बैठे भूखे-प्यासे
डूबे डर में
वही तो नहीं बोधिवृक्ष
जो ठूंठ खड़ा है
उस पर ही तो
महाअसुर का नाम जड़ा है
उसके नीचे
जलसे होंगे नरमेधों के
इस पतझर में