भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और कमरे में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:16, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और कमरे में
नहीं है कोई भी
सिर्फ मैं हूँ और मेरा डर
 
झील पर है
एक सहसा मौन पसरा
कोई पक्षी कहीं चिहुँका
हमें अखरा
 
पार खिड़की के
खड़ा जो पेड़ है
लगा हमको वह बड़ा कातर
 
कहा डर ने -
'भाई, कैसा यह सबेरा
कई घायल चुप्पियों ने
हमें घेरा
 
'आईने में
धूप कब होगी, बताओ
दिन बसंती- हो रहा पतझर
 
'रात-भर आई
हवा जो जंगली है
हुई ज़ख्मी
नेह की तो हर गली है
 
'सिलसिला कब तक
चलेगा यह'
मैं रहा चुप - यही था उत्तर