भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुनो, सुबह से / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आमदरफ्त शुरू हो जाती
इधर गली में
सुनो, सुबह से
पहले आता है ब्रेडवाला
उसके पीछे-पीछे सूरज
फिर रिक्शे पर लदे- फँदे
जाते हैं बच्चे
होता अचरज
दिन पडोस में होता है
आरंभ कलह से
अभी निकलकर गईं
इधर से कई बकरियाँ
उनके पीछे
उन्हें हाँकती हुईं लड़कियाँ
हँसा खाँसकर बूढ़ा ठरकी
किसी वज़ह से
कई दूधवाले जाते हैं
इसी गली से होकर आगे
मोटरबाइक पर लड़के भी
दिन-दिन भर फिरते हैं भागे
रस्ता है नजदीक मॉल का
इसी जगह से