Last modified on 23 अक्टूबर 2013, at 23:04

सच में, भाऊ / कुमार रवींद्र

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच में, भाऊ
गली हमारी बड़ी पुरानी
 
ज्यादातर मकान हैं इसमें
बने लखौरी के
बाबा आदम के युग के
दरवाजे पौरी के
 
दादी कहती थीं
उनकी हर रोज़ कहानी
 
एक-एक कर
सभी गली को छोड़ गये हैं
नदी किनारे
मॉल कई बन गये नये हैं
 
कुआँ गली का
माँ कहतीं - अमरित है पानी
 
टूट रही छत
मलबा ढेरों घर के कोने में
ठाकुरद्वारे में प्रसाद
बँटता था दोने में
 
मस्जिद की
सीढियाँ, सुनो, जानी-पहचानी
 
आंगन-सहन खुले रहते थे
हम जब छोटे थे
अपने ही पड़ोस में रहते
पंडित मोटे थे
 
सुनी उन्हीं से थी
हमने संतों की बानी