भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरो अभिमान, मिटा दो मान / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:06, 16 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरो अभिमान, मिटा दो मान, दान दो विनय, महादानी!
हरो अजान, मिटा दो शान, बना दो मुझे सत्य-जानी॥
मिटें सब पाप, सकल संताप, दिखा दो मुझे रूप अपना।
चराचर अग-जगमें तुम एक सत्य अति, शेष सभी सपना॥
दुःख-सुख सभी तुम्हारे रूप, तुम्हीं छाये सबमें सर्वत्र।
देख पाऊं मैं सबमें तुम्हें, जन्ममें यत्र, मृत्युमें तत्र॥
तुम्हें भूलूँ न कभी मैं नाथ! तुम्हीं बन रहो चिा-मन-बुद्धि।
तुम्हीं बन जा‌ओ ’मैं’, मैं रहूँ न कुछ भी पृथक्‌, परम हो शुद्धि॥