भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं निकल जाऊंगा / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 27 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |अनुवादक= |संग्रह=सदी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन निकलते ही मैं भी निकल जाऊँगा

शहरों, कल-कारखानों
और मजदूर बस्तियों को पीछे छोड़ता हुआ
रेल की खिड़की से हरे-भरे मैदानों को
जी भरकर देखता हुआ
कल मैं अपने गाँव पहुंच जाऊँगा

नदी के मुहानों पर धान के खेतों में नहर-नहर
अपनी रेत होती जिंदगी की धूप को गुनगुनाऊंगा

आँधियाँ उठेंगी
चाबुक-सी चमकेंगी बिजलियां
दरारें दिखेंगी
पुआल पर जाल बुनते हुए मछुए मिलेंगे मुझे

बचपन के यार-दोस्तए
सोहन और सबरू
मनसा और मंगतू
नहीं होंगे गाँव में
कुछ बूढ़े, बच्चे और औरतें होंगी

आँगन में अनाज समेटती हुई
खुश होगी चंपा
खेलते हुए बच्चेी दौड़े आएंगे
मुझे मेरे बचपन के नाम से पुकारा जाएगा
और शीशम के पेड़ से
झुंड के झुंड उड़ जाएंगे चिड़ियों के

सुनसान घोंसलों पर एक बार फिर सपने
अपने पंख फैलाएंगे।