भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शहर में किसान / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:15, 29 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |अनुवादक= |संग्रह=सदी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(किसान रैलियों के संदर्भ में)
गेहूँ और गन्नेम के भाव-ताव को लेकर
वह साल में एक-आध बार
आता है शहर
शहर में वह
पहले दिन जुलूस में
और दूसरे दिन अखबार में होता है
शहर की दीवारों पर
इश्तकहार-सा चिपकाकर अपना चेहरा
वह गाँव लौट जाता है
तीसरे-चौथे दिन।