Last modified on 4 जनवरी 2014, at 15:37

कोठी पीछे कुआँ / गुलाब सिंह

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:37, 4 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भाषण देकर भगीं मोटरें
घर लौटे कतवारो
पीठ फेर कर चूल्हे से
डेहरी पर बैठीं पारो।

खेतों में चूहों की माँदें
खोद रहे हैं बच्चे,
गहरे दबीं पकी बालें सब
निकलें डण्ठल कच्चे,

सिर पर मोटे तार झूलते
बिजली गई बोकारो।

भाषण पर बच्चे कुढ़ते
चूहों पर कुढ़ते बूढ़े,
हर खाली गगरी में
अम्मा खोयी थाली ढूँढ़े,

रोज मदरसे दुहराते हैं
कभी न हिम्मत हारो।

अपनी खपरैलों पर फैली
नीम, नीम पर कोठी,
कोठी पीछे कुआँ
हमारी डोर पड़ गई छोटी,

छत पर लेटी बिट्टो गाती-
‘मुझे फूल मत मारो’।