भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रंगों के बीच / गुलाब सिंह
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:27, 6 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
इतने रंगों के बीच बसे
फिर भी यह सर्द उदासी क्यों?
दीवारें पर्दे
द्वार रँगे,
भीतर रहते हैं
लोग सगे,
सूरज भी है आकाश चढ़ा
फिर भी यह धूप ज़रा-सी क्यों?
खिल रहे फूल हैं
क्यारी में
नाटक सुखान्त
अल्मारी में
खुलकर हँसने की जगह मगर
आती हर बार उबासी क्यों?
अब भी तो
ढलती हैं शामें,
दरवाज़े पर
पल्लू थामें
सुख की परछाईं हिलती है
शीशी में बन्द दवा-सी क्यों?
अब भी सीनों में
धड़कन है,
आँखें भी हो जाती
नम हैं,
बाँहों के लाखों घेरों पर
बातों की संग तराशी क्यों?
रिश्तों के होते
क्या माने
मन के भीतर जब
तहखाने
बह रही प्यार के आँगन में
यह नदी खून की प्यासी क्यों?