भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाने कहाँ गुम हो जाते हो / रेखा चमोली
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:55, 28 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है
तभी खो जाती हैं चीजें
ठंड से बर्फ बन जाते हैं पैर
जुराबें यहीं कहीं तो रखी थीं
जल्दी काटनी होती है सब्जी
और चाकू का कहीं पता नहीं
पैन, कंघा, टेप, स्टेपलर, आसपास होते हुए भी
काम के वक्त पास नहीं होते
वैसे ही तुम
जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है
जाने कहाँ गुम हो जाते हो ?