Last modified on 18 फ़रवरी 2014, at 20:07

अँधेरे में एक आवाज / विमलेश त्रिपाठी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:07, 18 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अँधेरे में एक आवाज है
अँधेरे को
रह-रह कर बेधती

अँधेरे में तुम हो
अँधेरे से लड़ती

तुम्हारे होने को
झकझोरता हुआ बार-बार
मैं हूँ अँधेरे में

हम सभी हैं
अँधेरे में
और अँधेरे में
अँधेरा है
एक आवाज के साथ