भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रिये! तुहारा-मेरा यह अति है / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 6 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रिये! तुहारा-मेरा यह अति है मेरी आत्मा अभिराम।
तुममें सदा रमण करता मैं, इससे कहते ‘आत्माराम’॥
मेरे तन-मन, मति-गति की है एकमात्र तू ही आधार।
तू ही जीवन का मधुमय रस, तू ही है बस, जीवन-सार॥
तू ही है सर्वस्व प्रिये! है तू ही मेरी जीवन-मूल।
तब कैसे यह है संभव मैं लव भर तुझको जाऊँ भूल॥