भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपना / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:08, 9 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पत्नी के सपने में आता है
कल क्या पकाना है
घड़े का पानी दो दिन पुराना है
नल के आते ही
उन्हें भरना है..
पत्नी के सपने में आता है
समय से पहले
शुरु हो चुका है
बच्ची का मासिक
उसे समझाना है
पक गए हैं मेरे बाल
झड़ने से उन्हें रोकना है
पत्नी के सपने में आता है
अगली सुबह
बचना है कैसे
घूर रहीं नज़रों से
या करना है सामना
घूर कर
घूरती हुई आँखों को