Last modified on 3 अप्रैल 2014, at 14:06

भूल गया मैं अन्य सभी कुछ / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 3 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूल गया मैं अन्य सभी कुछ, केवल एक तुम्हारी याद।
राधे! एक तुम्हीं हो मेरा परमानन्द बिना मर्याद॥
एक तुम्हारी प्यारी स्मृतिमें डूबा रहता है नित चिा।
तुम ही प्राण-प्राण हो मेरी, लोभनीय अति तुम ही विा॥
अनुभव करता मैं प्रतिपल ही-कभी नहीं तुम रहती दूर।
सदा मिली ही रहती हो तुम अणु-‌अणु कण-कणमें भरपूर॥
कहीं रहूँ मैं, कभी नहीं हो पाता तुमसे तनिक वियोग।
बना हु‌आ है, बना रहेगा, निर्मल नित्य सरस संयोग॥