Last modified on 4 अप्रैल 2014, at 23:53

मिला जिसको हरि मिलनानंद / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 4 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मिला जिसको हरि मिलनानंद।
डूबा वही अतल तल में रस-सागर के स्वच्छन्द॥
जग के भोग-राग सब छूटे, टूटे सब छल-छन्द।
श्याम-चरण-पंकज मधु-रस-रत मन हो गया मिलिन्द॥
मिटी वासना, भुक्ति-मुक्ति की, पड़ा स्नेह का फन्द।
होता प्रतिपल नव सुख सर्जन देख-देख मुख-चंद॥