भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा ईमान सोया है जगा दो / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:59, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरा ईमान सोया है जगा दो
उसूलों से उसे फिर से मिला दो
जहाँ पल कर हुआ है झूठ कुंदन
उसी आतिश में सच को भी जला दो
कोई झोंके जो धूल आँखों में सच की
मुझे तुम उसके चंगुल से छुड़ा दो
किया रुस्वा मेरी मजबूरियों को
कभी पहचान शोहरत से करा दो
धरम-मज़हब को क्यों हो दोष देते
न क्यूं बलि नफरतों की ही चढ़ा दो
न ‘देवी’ हो दया की भावना जब
तो रुख़ से झूठ का पर्दा उठा दो