भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर से तन्हा जो आप निकलेंगे / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर से तन्हा जो आप निकलेंगे
हादसे साथ-साथ चल देंगे

हौसलों को न मेरे ललकारो
आंधियों को भी पस्त कर देंगे

हर तरफ हादसों का है जमघट
मौत के घाट कब वो उतरेंगे

उनपे पत्थर जो फेकें अपने ही
क्यों न शीशे यकीं के टूटेंगे

होगा जब साफ आइना दिल का
लोग तब ख़ुद को जान पायेंगे

जो मुकम्मल हो आशियां दिल का
फिर तो हम-ब-दर न भटकेंगे

रेत पर घर बने हैं रिश्तों के
तेज़ झोंकों से वो तो बिखरेंगे

तब कलेजा फटेगा आदम का
खून इन्सानियत का देखेंगे