भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कई साज़ों से हमने आज महफल / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:30, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कई साज़ों से हमने आज महफ़िल को सजाया है
ज़बां शब्दों को देकर ख़ूबसूरत गीत गाया है
नहीं हालात बस में जब कभी इन्सान के होते
क़फ़स में फिर वो इक पंछी के जैसा छटपटाया है
सभी मजबूर होते हैं कभी कोई, कभी कोई
सभी को वक्त ने इक दिन शिकार अपना बनाया है
नहीं होती हैं पूरी चाहतें सब की ज़माने में
सुकूने-मुस्तकिल कोई बताए किसने पाया है
भरोसा करने से पहले ज़रा तू सोचती ‘देवी’
कि सच में झूठ कितना उस फ़रेबी ने मिलाया है