भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे दे पाक दिल मौला / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:49, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे दे पाक दिल मौला
न धन माँगू न मैं सोना

विकारों से हैं मन मैले
शरीरों को है क्या धोना

वो पारस क्या जिसे छूकर
न लोहा बन सके सोना

ग़मों को मैंने चुन-चुन कर
सजाया दिल का हर कोना

न ऐसी चाह रख दिल में
जिसे पाकर पड़े खोना

ग़मों को जब हंसी आई
ख़ुशी को आ गया रोना

ये कैसी ज़िन्दगी ‘देवी’
सलीबों को जहाँ ढोना