भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुलशनों पर शबाब है उसका / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:25, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गुलशनों पर शबाब है उसका
ये करम बेहिसाब है उसका

अश्क कितने मिले, खुशी कितनी
उलटा-सुलटा हिसाब है उसका

मौत तो उसकी ओट लेती है
ज़िन्दगी इक नक़ाब है उसका

ये ख़ुदाई जो देखते हैं हम
कुछ नहीं, एक ख़्वाब है उसका

तन की चादर महीन है इतनी
बस मुरव्वत हिजाब है उसका

साज़ सरगम समाए हैं घट में
दिल की धड़कन रबाब है उसका

कौन समझा है ज़ीस्त को ‘देवी’
ढंग ही लाजवाब है उसका