भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहते हैं रूह जिसको पलकर / देवी नांगरानी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:35, 9 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी नांगरानी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहते हैं रूह जिसको पलकर भी पल न पाए
तन का हवन जला पर, ये मन पिघल न पाए

मिलकर बिछड़ने वाले मिलने की आस लेकर
कुछ ऐसे जी रहे हैं, अरमां मचल न पाए

उम्रे-रवां के नख़रे दुल्हन से कम नहीं हैं
जलवा शबाब का ये इक रोज़ ढल न पाए

मेरी नज़र ने तोड़ा हर इक भरम तुम्हारा
ये झूठ के मुखौटे सच में बदल न पाए

उस बेवफ़ा का शिकवा आता नहीं है लब पर
जो ज़िन्दगी से निकला, दिल से निकल न पाए

दातों तले दबा कर उंगली मैं सोचती हूँ
वो हुस्न क्या कि जिस पर आशिक़ फिसल न पाए

दुश्वारियाँ हज़ारों राहे-वफ़ा में, लेकिन
मँज़िल का अज़्म ‘देवी’ फिर भी बदल न पाए