Last modified on 10 अप्रैल 2014, at 07:51

मेरी नब्ज़ छू के सुकून दे / देवी नांगरानी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:51, 10 अप्रैल 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरी नब्ज़ छू के सुकून दे, वही एक मेरा हबीब है
है उसी के पास मेरी शफ़ा वही बेमिसाल तबीब है

हुआ संगदिल है ये आदमी कि रगों में ख़ून ही जम गया
चला राहे-हक़ पे जो आदमी, तो उसीके सर पे सलीब है

ये समय का दरिया है दोस्तो, नहीं पीछे मुड़के जो देखता
सदा मौज बनके चला करे, यही आदमी का नसीब है

यूँ तो आदमी है दबा हुआ यहाँ एक दूजे के कर्ज़ में
कोई उनसे माँगे भी क्या भला, यहाँ हर कोई ही ग़रीब है

न तमीज़ अच्छे-बुरे की है, न तो फ़र्क ऐबो-हुनर में ही
बड़ी मुश्किलों का है सामना कि ज़माना ‘देवी’ अजीब है.